Engine क्या है?
इंजन एक प्रकार का device है जो thermal एनर्जी
को मैकेनिकल एनर्जी में convert करता है जिसका उपयोग हम useful work में करते हैं
जैसे- कार, बस, ट्रेन, शिप,एयरोप्लेन को चलाने में ,कृषि क्षेत्र में खेतो में
पानी देने के लिए |
Heat इंजन को combustion के आधार पर दो मुख्या श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है|
1 1. External combustion engine
इस प्रकार के इंजन में fuel को engine सिलिंडर के
बाहर जलाया जाता है| और उससे उत्पन्न ऊष्मा का उपयोग इंजन को चलाने में किया जाता
है|
जैसे- steam turbine, hot air
engine1 2. Internal combustion engine (I.C engine)
इस प्रकार के इंजन में fuel को engine cylinder
के अंदर ही जलाया जाता है और उससे उत्पन्न ऊष्मा का उपयोग इंजन को चलाने के लिए
किया जाता है|
जैसे- Gas engine, petrol engine,diesel engine
Types of I.C engine
1) Cycle operation के आधार पर I.C engine का प्रकार
a) Two stroke cycle engine
इस
प्रकार के engine में crankshaft अपना एक चक्र पुरा करता है जिसमे piston दो बार
गति करता है एक बार T.D.C से B.D.C और फिर B.D.C से T.D.C | यहाँ
T.D.C से B.D.C तक की दुरी को एक stroke कहते हैं इस दुरी को
piston दो बार तय करता है इसलिए इसे Two stroke cycle engine कहते
हैं |
b) Four stroke cycle engine
इस
प्रकार के engine में crankshaft दो चक्र पुरा करता है जिसमे piston T.D.C से B.D.C तक की
दुरी को चार बार तय करता है जिसकी वजह से इसे Four stroke cycle engine कहते
हैं
2) Thermodynamic
cycle के आधार पर engine के प्रकार
a) Otto cycle
Otto cycle एक spark इग्निशन engine के
लिए आदर्श cycle के रूप में काम करता है इसमें constant volume पे heat add और
heat reject होता है
b) Diesel cycle
Diesel cycle एक compression ignition engine के लिया
बनाया गया है | इसमें constant pressure में heat add होता है और constant volume
पे heat reject होता है
c) Dual cycle
Dual cycle एक otto cycle और diesel cycle का combination है
इसमें heat addition दो भागो में होता है पहला constant volume में और
बाकि constant pressure में होता है जिससे engine का एफिशिएंसी बढ़ जाता है |
3) cylinder arrangement के आधार पर engine के प्रकार
a) horizontal engine
इस प्रकार के engine में cylinder horizontal पोजीशन में लगा होता है|
b) vertical engine
इस प्रकार के engine में cylinder vertical पोजीशन में लगा होता है |
c) v-type engine
इस प्रकार के engine में दो cylinder परस्पर 60 to 90 डिग्री के कोण
में जुड़े होते है मगर दोनों cylinder का piston एक ही crankshaft से जुड़े होते है|
जो देखने में V शेप का
दिखाई देता है इसलिए इसे v-type engine कहा जाता है ।
d) radial engine
radialengineमें cylinder radialy एक सामान दुरी पर आपस में जुड़े होते हैं जिसका crankshaft common होता है | यह सामने से देखने पर एक स्टाइल स्टार जैसा दिखाई देता है इसिलिय इसे कुछ language में स्टार engine भी कहा जाता है| |
4) fuel उपयोग के आधार पर engine का प्रकार
a) petrol engine
इस प्रकार के engine में इंधन के रूप में petrol का उपयोग होता है|
जैसे motercycle engine, scooter engine
b)
diesel engine
इस प्रकार के engine में इंधन के रूप में diesel का उपयोग होता है|
जैसे – bus engine, otto
engine
c)
gas engine
इस प्रकार के engine में इंधन के रूप में gas का उपयोग होता है |
जैसे- CNG gas
d)
kerosine engine
इस
प्रकार के engine में इंधन के रूप में kerosine का उपयोग होता है| मगर इस engine
में diesel और petrol का भी उपयोग किया जा सकता है |
5) engine के speed के आधार पर engine के प्रकार
a) low speed engine
इस प्रकार का engine का speed रेंज 80 से 120 revolution/minute होती
है | यह engine two stroke का होता है |और इसका उपयोग विशेष रूप से मरीन engine
में होता है |
b)
medium speed engine
इस प्रकार का engine का speed रेंज 400 से 600 revolution/minute होती
है| यह engine four stroke का होता है ऐसे engine का उपयोग जनरेटर में देखा जा
सकता है |
c) high speed engine
6) ignition के अधर पर engine के प्रकार
a) spark ignition engine(S.I engine )
वैसा engine जिसके combustion chamber में air और fuel के मिक्सचर को
इग्निते करने के लिए spark plug का उपयोग किया जाता है इसलिए इसे spark
ignition engine या S.I engine कहा
जाता है |
b)
compression ignition engine(C.I engine )
इस
प्रकार के engine में fuel को compressed air की मदद से जलाया जाता है | कम्प्रेशन
स्ट्रोक के समय combustion chamber में उपस्थित हवा गर्म हो जाती है जिसकी मदद से
fuel ignite हो जाता है इसलिए इसे compression
ignition engine कहा जाता है |
7) cooling के आधार पर engine के प्रकार
a)
water cooled engine
water cooled engine में water cooling सिस्टम लगा होता है
engine को ठंढा करने के लिया |क्योंकि कभी-कभी engine इतना ज्यादा गर्म हो जाता है
की वह जिस मेटल से बना होता है उसका melting point उससे कम होता है इसीलिए engine
को ठंडा रखने के लिए engine के आस-पास cooling jacket या रेडियेटर लगा होता है
|जिसमे water भरा होता है | इसीलिए इसे water cooled engine कहते हैं |
b)
air cooled engine
इस
प्रकार के engine को ठंडा करने के लिए air का उपयोग किया जाता है ऐसे engine को आप
bike या scooter में देख सकते हैं |
8)
cylinder की संख्या के आधार पर engine के प्रकार
a)
single cylinder engine
ऐसे engine में सिर्फ एक cylinder और एक piston होता है इसीलिए इसे
single cylinder engine कहा जाता है |
b)
multi cylinder engine
जिन
engine में एक से ज्यादा cylinder और piston लगे होते हैं उसे multi cylinder
engine कहा जाता है | इस प्रकार के engine का उपयोग ज्यादा power और torque
उत्पन्न करने के लिए किया जाता है |
Good
जवाब देंहटाएं