What is metrology ? (मापन क्या है? )
मैट्रोलोजी शब्द ग्रीक के दो शब्द metron जिसका
मतलब है मापन और logy जिसका मतलब है विज्ञान से मिलकर बना है जिसका अर्थ है माप का
अध्ययन| metrology सटीक मापन का विज्ञान है | यह लम्बाई,कोण और सभी सम्बंधित
मात्रा की गहराई, ब्यास और उच्च सटीकता के साथ सीधेपन की माप का विज्ञान है | इसकी
आवश्यकता बुनियादी तौर पर हर क्षेत्र में है परन्तु सबसे महत्वपूर्ण रूप से
इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग में इसका उपयोग ज्यादा है |
चूँकि metrology माप का अध्यन है इसलिए
ट्रेसबिलिटी ,सटीकता और परिशुद्धता के लिए पूर्वनिर्धारित मनको को लागु,मान्य और
सत्यापित करने की अपेक्षा की जाती है | ये सभी ऐसे करक हैं जो माप की वैधता को
प्रभावित करेंगे | मैट्रोलोजी कुछ गणितीय और भौतिक सिधांतो के अनुरूप कार्य करता
है| उद्योग का विकास काफी हद तक इंजीनियरिंग मैट्रोलोजी पर निर्भर करता है |
इंजीनियरिंग शाखा के बावजूद भी सभी इंजिनियर को विभिन्न उपकरणों के बारे में और
तकनीको के बारे में जानना चाहिए |
Terminology used in metrology
- Accuracy
जब हम
किसी वस्तु को मापते हैं तो उसके दिए हुए true value से जितना नजदीक माप सकते हैं
उसी को हम उस वस्तु का accuracy कहते हैं |क्योंकि हम किसी भी वस्तु को एकदम
एक्जेक्ट नही माप सकते | जैसे मन लिजिए की हमारे पास एक पेन है जिसका लम्बाई 6.53
inch के लगभग कुछ true value दिया हुआ है लेकिन जब हम इसका measure करते हैं तो
6.50 या 6.51 के आसपास आ रहा है जो की उस कलम के दिए हुए true value से काफी निकट
है तो हम इस प्राप्त value को कलम का accuracy कहेंगे |
2. Precision
इसमें
हम यह देखते है की किसी वस्तु को अगर हम एक बार से ज्यादा मापते है तो जो value
हमें प्राप्त होती है वह कई बार रिपीट होती है जैसे मान लिजिए कि कोई वस्तु 3.5
मीटर का दिया हुआ है और जब अलग-अलग लोगो ने इसे मापा तो इसका value 3.2 ,3.2 ,3.4
,3.0 ,3.1 के करीब आया तो हम कहेंगे की 3.2 उस वस्तु का precise value है
3. Readability
यह एक
मापने वाले उपकरण की क्षमता को दर्शाता है इसका इंडिकेशन माइक्रोमीटर को अधिक पढने
योग्य बनाने के लिए meaningful word में कन्वर्ट करता है
4. Reproducibility
यह
measurment सिस्टम के दौरान उत्पन हुई वेरिएशन को दर्शाता है यह भिन्नता तब देखि
जाती है जब विभिन्न ऑपरेटर एक ही स्तिथि के तहत एक ही गेज का उपयोग करके कई बार एक
ही हिस्से को मापते हैं |
5. Sensitivity
यह एक ऐसा उपकरण को संदर्भित करता है जो किसी भौतिक राशी को measure करने का कार्य करता है तथा इसे एक ऐसे संकेत में बदल देता है| जिसे किसी पर्यवेक्षक या यन्त्र के द्वारा पढ़ा जा सकता है example के तौर पे थर्मामीटर, वोल्टमीटर, डायल इंडिकेटर आदि |
6. Traceability
traceability किसी चीज को ट्रेस करने की क्षमता को दर्शाता है कुछ मामलो में यह दर्ज की गई पहचान के माध्यम से किसी वस्तु के इतिहास, स्थान या आवेदन को सत्यापित करने की क्षमता के रूप में बताया जाता है जैसे मान लिजिए अगर मेरे पास एक पेन है तो मैंने उसे कहा से लिया पीर जहा से मैंने लिया वहां पे कहा से आया इसी तरह पेन की स्टार्टिंग पॉइंट तक का पता लगाना त्रसबिलिटी के अंतर्गत आता है |
7. Calibration
इसके
अंतर्गत किसी मापक का एरर चेक किया जाता है इसके लिए पहले मापन ज्ञात करने के लिए
पूरी तरह से सही मापक का उपयोग किया जाता है उसके बाद उस मापक का उपयोग करते हैं
जिसका एरर चेक(अंशशोधन) करना होता है इसी को अंशशोधन कहते हैं |
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो subscribe जरुर कर ले |